ओसाका : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे (Shinzō Abe) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ त्रिपक्षीय बैठक की, जिसे उन्होंने 'लाभप्रद' कहा. बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया.
ट्वीट में कहा कि "आज की जेएआई(जापान, अमेरिका, भारत) की त्रिपक्षीय बैठक लाभप्रद रही. हमने भारत-प्रशांत क्षेत्र, कनेक्टिविटी में सुधार और बुनियादी ढांचे के विकास के सुधार पर व्यापक चर्चा की."
Today’s meeting of the JAI Trilateral was a productive one. We had extensive discussions on the Indo-Pacific region, improving connectivity and infrastructure development.
Grateful to PM @AbeShinzo and President @realDonaldTrump for sharing their views as well. pic.twitter.com/FruUecBySB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2019
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से कहा- ‘न्यू इंडिया’ में भारत और जापान के बीच संबंध और मजबूत होंगे
यह त्रिपक्षीय बैठक दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित की गई. त्रिपक्षीय बैठक की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन, ट्रंप के दामाद और सलाहकार जारेड कुशनर उपस्थित थे.