PM Narendra Modi interacts with BJP workers of Andaman and Nicobar: पीएम मोदी ने कहा- नए भारत के विकास के लिए, पूरे देश को प्रगति करने की आवश्यकता है
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit: ANI)

पोर्ट ब्लेयर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar) के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. यह वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई. इस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम कोरोना से जंग में और द्वीप समूह के विकास में उनके योगदान की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने यहां विकास के रोडमैप के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, नए भारत के विकास के लिए, पूरे देश को प्रगति करने की आवश्यकता है.

पीएम मोदी ने कहा, देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियों से जो धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुण्य स्थली को मैं वंदन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, सेवा और समर्पण के संस्कारों को हमें समृद्ध करना है, आगे बढ़ाना है. बीमारी हो या व्यापार, कारोबार हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं, हमारे सभी वैज्ञानिक इस काम में लगे हुए हैं. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा- अगर कोरोना जैसी महामारी 2014 से पहले आती तो क्या स्थिति होती, जब 60 फीसदी आबादी खुले में शौच के लिए मजबूर थी.

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, जब मैं अंडेमान गया था, तो देवस्थली तुल्य सेल्यूलर जेल के दर्शन किये थे. मुझे पोर्टब्लेयर के दक्षिणी छोर पर तिरंगा फहराने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस दौरान अंडमान-निकोबोर के संपूर्ण और संतुलित विकास से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दी गई थी.

पीएम मोदी ने कहा, एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को Airways से भी जोड़ा जा रहा है. पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है. पीएम ने आगे कहा, इस क्षेत्र के युवाओं के लिए कई Higher Educational Institutions बनाए गए हैं. आइलैंड का जीवन आसान बनाने के लिए, वहां खुशहाली लाने के लिए जो भी जरूरी काम है, वो तेजी से पूरे किए जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, हमारे देश का शौभाग्य है कि हमारे पास अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चीजें हैं. जिनकों हम विकसित कर सकते हैं, जैसे हम अंडमान निकोबार से सी प्रोडक्ट्स, कोकोनट प्रोडक्ट्स जैसे उद्योगों को हम बल देने वाले हैं.