Petrol-Diesel Price Hike: अशोक गहलोत का पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना, कहा-ये मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2021. देश में तेल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेताओं के मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने तेल की बढती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ये मोदी सरकार (Modi Govt) की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है.

अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है. पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं. यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल UPA के समय से आधी हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. यह भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें प्रमुख शहरों में कितनी है तेल की कीमत

अशोक गहलोत का ट्वीट-

गहलोत ने आगे कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये एवं डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. जबकि 2014 में यूपीए सरकार के समय पेट्रोल पर सिर्फ 9.20 रुपये एवं डीजल पर महज 3.46 रुपये एक्साइज ड्यूटी थी. मोदी सरकार को आमजन के हित में अविलंब एक्साइज ड्यूटी घटानी चाहिए.

राजस्थान के सीएम ने कहा कि कोविड के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है एवं राज्य का राजस्व घटा है. लेकिन आमजन को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने पिछले महीने ही वैट में 2% की कटौती की है. मोदी सरकार ऐसी कोई राहत देने की बजाय पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज बढ़ा रही है.