पटना के थाने से शरजील इमाम को लाया गया एयरपोर्ट, पुलिस और मीडिया में झड़प
शरजील इमाम ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- जेएनयू के छात्र और CAA-NRC के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( Jawaharlal Nehru University ) शरजील इमाम आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में आ ही गया. गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी में छात्र शरजील इमाम को राजद्रोह के मुकदमे के चलते पटना एयरपोर्ट पर ले जाया गया. इस दौरान पुलिस और मीडिया कर्मी आपस में भीड़ गए. जिसमें 4 मीडिया कर्मी घायल हो गए. शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद की अदालत ने दिल्ली पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड सौंप दिया था. शरजील को पुलिस ने मंगलवार को काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था.

बता दें कि शरजील इमाम जिसका कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता शरजील इमाम के वीडियो के सामने आते ही देश में हड़कंप मच गया था. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र शरजील की उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत अनेक राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था.

एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मी हुए घायल

शरजील इमाम को ले जाते हुए

गौरतलब हो कि भड़काऊ भाषण देने का आरोपी शरजील इमाम जेडीयू नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है. उसका परिवार बिहार के जहानाबाद का रहनेवाला है. शरजील इमाम के कई विवादित सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जो वीडियो सबसे ज्यादा वायरल है उसमें वो पूर्वोत्तर राज्य असम को भारत से अलग करने की बात करते दिखाई पड़ रहा है.