बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी 100 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
जन अधिकार पार्टी (Photo Credits: IANS)

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस क्रम में पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

पार्टी की विभिन्न इकाइयों की तीन दिवसीय मैराथन बैठक के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पप्पू यादव ने कहा कि सामाजिक और राजनैतिक न्याय को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से जन अधिकार पार्टी ने बिहार का मुख्यमंत्री दलित और अतिपिछड़ा को बनाने का संकल्प लिया है.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव 28 मार्च को मधेपुरा से भरेंगे पर्चा

यादव ने कहा, "अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 100 विधानसभा सीटों को चिन्हित कर लिया है, जहां पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी." उन्होंने बताया, "प्रत्येक विधानसभा में न्यूनतम 20 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है. प्राथमिक सदस्यता के लिए पार्टी की ओर से 31 दिसंबर तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा."

बेरोजगारी, बढ़ते अपराध के खिलाफ तथा भ्रष्टाचार के साथ-साथ आरक्षण को समाप्त करने की साजिश को लेकर व्यापक जनआंदोलन चलाने की बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि 10 प्रतिशत ऊंची जाति के गरीब लोगों को आरक्षण दिए जाने का हम समर्थन करते हैं, परंतु ओबीसी की जनसंख्या 52 प्रतिशत है, इसलिए जनसंख्या के आधार पर उसे भी 52 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप भी लगाया और कहा कि मोदी सरकार अपने पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारों पर बड़ी चालाकी से आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है.

इस मौके पर पप्पू यादव ने पार्टी की विभिन्न इकाइयों द्वारा आंदोलनों के कार्यक्रम की भी घोषणा की. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, प्रधान महासचिव एजाज अहमद, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह भी उपस्थित थे.