Electoral Bond Scheme: बेंगलुरु की एक अदालत ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जेपी नड्डा सहित भाजपा के सदस्यों ने निजी फर्मों से जबरन धन वसूला और चुनावी बांड योजना के तहत अवैध लाभ कमाया, जिसे इस वर्ष फरवरी में सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, जनाधिकार संघर्ष संघटन (JSP) के सदस्य आदर्श अय्यर ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सीतारमण और अन्य पर विवादास्पद चुनावी बांड योजना के जरिए वसूली रैकेट चलाने का आरोप लगाया है.
अय्यर ने अपनी शिकायत में कहा कि सीतारमण और ईडी के कुछ अधिकारियों ने बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर चुनावी बांड की आड़ में जबरन वसूली की और 8000 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा उठाया. इनमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कर्नाटक बीजेपी के नेताओं नलिन कुमार कतेल और बीवाई विजयेंद्र का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: SBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, चुनावी बॉन्ड के सभी विवरण चुनाव आयोग को सौंप दिये
शिकायत में वेदांता, स्टरलाइट और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियों पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी का भी जिक्र किया गया है, ताकि उनके मालिकों से चुनावी बांड योजना के जरिए धन दान लिया जा सके. अय्यर ने अदालत को बताया कि उन्होंने इस साल 4 फरवरी को बेंगलुरु दक्षिण पूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पास शिकायत की थी और उचित कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा.