मुंबई: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) को लेकर घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा को जेल की हवा खानी पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ अब एनसीपी की महिला नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के सामने नमाज, हनुमान चालीसा , दुर्गा चालीसा , नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी है. उत्तर मुंबई राष्ट्रवादी की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर समय मांगा है. Maharashtra: लाउडस्पीकर विवाद पर आज होगी सर्वदलीय बैठक, मीटिंग में नहीं जाएंगे राज ठाकरे
फहेमीदा हसन (Fahmida Hasan) का कहना है कि वह हमेशा अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ और दुर्गा पूजा करती है, लेकिन जिस तरह से देश मे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री को जगाना आवश्यक हो गया है. फहेमीदा हसन ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव जी ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने से रवि राणा और नवनीत राणा को फायदा दिख रहा है तो मैं देश के फायदे के लिए पीएम मोदी के आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करना चाहती हूं.
गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में फहेमीदा हसन ने कहा "मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे भारत के प्रिय प्रधानमंत्री के निवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र गुरू ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा कि कृपया करके मुझे समय और दिन के बारे में भी सूचित किया जाए." उन्होंने इस पत्र की तस्वीर को ट्वीट भी किया है.