उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर में पीएम नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवा रही हैं मुस्लिम महिलाएं, कहा- उन्होंने बहुत कुछ किया, वो इसके हकदार हैं
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले में मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) का एक समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को समर्पित एक मंदिर का निर्माण करा रहा है. समूह का नेतृत्व कर रहीं रुबी गजनी (Ruby Ghajini) का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है और इसके वे हकदार हैं.

महिला ने कहा, "तीन तलाक (Triple Talaq) को प्रतिबंधित कर वह हमारे जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आए हैं. साथ ही उन्होंने हमें नि:शुल्क गैस कनेक्शन और नि:शुल्क आवास भी दिया है. इससे ज्यादा और क्या चाहिए?" महिला ने आगे कहा कि मोदी को पूरी दुनिया में सम्मानित किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें अपनी मातृभूमि पर भी सम्मान मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: व्हाट्सएप पर पत्नी को तीन तलाक देने के बाद पूर्व पत्नी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

महिलाओं के समूह ने गुरुवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर मंदिर के बारे में उन्हें जानकारी दी. ये महिलाएं मंदिर का निर्माण अपने बचत के पैसों से करा रही हैं. गजनी ने कहा, "हम एक स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी और उनकी नीतियों का मुस्लिम महिलाएं पूरा समर्थन करती हैं. किसी के पास उन्हें मुस्लिम विरोधी मानने का कोई कारण नहीं है."