लोकसभा चुनाव में हार के बाद मुलायम सिंह यादव संभाल रहे समाजवादी पार्टी की कमान? पुराने नेताओं के साथ मंथन का दौर जारी
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव (Photo Credit-File Photo)

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी (SP) को अब एक बार फिर से खुद को नए सिरे से खड़ा करने और मजबूत स्थिति में लाने के लिए जुट गई है. खुद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अब पार्टी की कमान संभालते दिख रहे हैं. मुलायम सिंह यादव लगातार पार्टी की वर्तमान स्थिति और हार के कारणों पर मंथन कर रहे हैं. मुलायम सिंह लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस हार को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. मुलायम सिंह पार्टी के लिए भविष्य की रणनीति भी तैयार रहे हैं.

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद मुलायम सिंह पूरे ऐक्शन में दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से वह सीधे पार्टी कार्यालय जा रहे हैं और यहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिल कर उनसे बातचीत कर रहे हैं. हालांकि मुलायम सिंह किस भूमिका में पार्टी के यह सब कर रहे हैं इस बारे में एसपी कुछ भी कुछ भी बोलने से बच रही है.

पार्टी की वर्तमान स्थिति से चिंतित मुलायम सिंह यादव पार्टी में साइडलाइन किए गए नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मुलायम सिंह पार्टी के पुराने नेताओं के साथ मिलकर हार के कारणों को समझने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पार्टी सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह सबसे पहले अपने परिवार को एक करने की कोशिश में जुटे हैं. सूत्रों के अनुसार इसका फायदा पार्टी को जरूर मिलेगा. शिवपाल यादव के पार्टी में वापसी की अटकले जोरों पर हैं.