अहमदाबाद (गुजरात), 11 मार्च : उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो शुरू किया. फूलों की मालाओं से सजी खुली जीप में सवार मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के किनारे जमा हुए सैकड़ों समर्थकों और प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. यह काफिला हवाई अड्डे से शुरू हुआ है और करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में भाजपा के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ तक जाएगा.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी जीप में मोदी के साथ सवार थे. राज्य में भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री आज दिन में पंचायत निकायों के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करने वाले हैं. यह भी पढ़ें : UP Election Results 2022: 36 मुस्लिमों ने 18वीं विधानसभा में बनाई जगह
#WATCH | PM Modi greets people with victory sign during a roadshow in Ahmedabad, after BJP's win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/bHOLCJK8Q4
— ANI (@ANI) March 11, 2022
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान लोग मोदी..मोदी, जय श्री राम और भारत माता की जय का नारा लगा रहे हैं। pic.twitter.com/MEb39BwoxX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद मोदी अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे.