UP Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के हांथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है. मायावती ने आज यहां कई जिले के मुख्य सेक्टर प्रभारियों, जिला सेक्टर प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। मायावती ने संगठन खासकर पोलिंग बूथ कमेटियों के कार्यकलापों व उनकी तैयारियों आदि की समीक्षा की और बचे हुए कामों को युद्धस्तर पर एक से डेढ़ माह में पूरा करने का निर्देश दिए. कहा कि कमेटी गठन व कैडर बैठकों में सभी को उनकी जिम्मेदारियां जरूर बताई जाएं और इसकी लगातार समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अपडेट कराया जाए.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार से कांग्रेस, भाजपा व सपा द्वारा बसपा मूवमेंट व उसके नेतृत्व के खिलाफ तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है। इसलिए उनका सामना करने के लिए पहले से ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. विरोधी पार्टियां बसपा के बढ़ते जनाधार व यूपी में एक बेहतर विकल्प के रूप में उसके उभरने से काफी घबराई हुई हैं। भाजपा सत्ता जाती हुई देखकर ऐसे फैसले ले रही है जिसका जनहित से सही वास्ता न होकर केवल वक़्ती व सस्ती लोकप्रियता वाला है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर एक्शन में मायावती, पहली बार नियुक्त किए BSP के 3 प्रवक्ता
बसपा मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर कृषि कानूनों को वापस लेने पर विचार करना चाहिए। इस मामलें में हरियाणा सरकार का रवैया लगातार घोर किसान-विरोधी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बसपा आंदोलित किसानों के साथ उनकी जायज मांगों के समर्थन में हमेशा खड़ी रही है। यूपी की भाजपा सरकार से भी आग्रह है कि वह हरियाणा व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तरह किसानों के खिलाफ बर्बर व्यवहार न करे