नई दिल्ली. एक तरफ राजस्थान में सियासी घमासान जारी है तो दूसरी तरफ आज नॉर्थ ईस्ट की राजनीति के लिए भी अहम दिन है. बताना चाहते हैं कि आज मणिपुर विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने वाली है. ऐसे में ये फ्लोर टेस्ट ही भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार का भविष्य क्या होगा यह तय करने वाला है. कांग्रेस और बीजेपी आलाकमान की इसपर नजरें टिकी हुई हैं.
बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने पिछले शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया था. मुख्यमंत्री ने ये निर्णय तब लिया जब विपक्ष में काबिज कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मणिपुर विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. यह भी पढ़ें-मणिपुर: CM की शिकायत करने वाली पुलिस अधिकारी थोउनाओजम बृंदा को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया
ANI का ट्वीट-
मणिपुर विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होगा। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2020
ज्ञात हो कि मणिपुर में काफी समय से राजनीतिक घमासान जारी है. कुछ एमएलए और मंत्री बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार से बागी हो गए हैं. जिससे सूबे की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. साथ ही ड्रग्स मामले में बीजेपी नेता का नाम आने से राजनीतिक ड्रामा जारी है.