कोलकाता, 21 दिसंबर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता नगर निगम चुनाव (Kolkata Municipal Election) के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 144 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की है और 78 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी (Mamata banerjee) विक्ट्री साइन दिखाती हुई सामने आईं. UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा, यूपी विधानसभा चुनाव में BJP को मिलेंगे 60 फीसदी वोट
बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का पत्ता साफ
नगर निगम चुनाव परिणाम (KMC Election Result) पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता के लोगों ने जिस तरह का प्यार हमें दिया है, उसके लिए उनको सलाम है. यह जीत लोकतंत्र की जीत है. मैं आज कामाख्या मंदिर जाऊंगी. कोलकाता हमारा गौरव है. कोलकाता सबसे सुरक्षित शहर है. उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति की जीत है. बंगाल और कोलकाता आगे का मार्ग दिखाएंगे. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम को लोगों ने हरा दिया है.
ये राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी एक जीत है, अन्य राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और CPI(M) को लोगों ने हरा दिया। ये जनादेश हमें विकास और लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा, हम लोगों के लिए और ज़्यादा काम करेंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी https://t.co/dehNKpqknO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2021
ममता बैनर्जी ने कहा "ये राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी एक जीत है, अन्य राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और CPI(M) को लोगों ने हरा दिया. ये जनादेश हमें विकास और लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा, हम लोगों के लिए और ज़्यादा काम करेंगे."
ये राष्ट्रीय राजनीति के लिए भी एक जीत है, अन्य राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और CPI(M) को लोगों ने हरा दिया। ये जनादेश हमें विकास और लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा, हम लोगों के लिए और ज़्यादा काम करेंगे.
चुनाव परिमाम के शुरुआती रुझानों में TMC को बहुमत मिलने के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. पिछली बार के निगम चुनाव में TMC ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी.