ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- चुनाव के वक्त वो 'चायवाला' बनते हैं, बाद में 'राफेलवाला'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Manerjee) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में हुई रैली के कुछ देर बाद उनपर जमकर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी चुनाव के लिए 'चायवाला' बनते हैं और बाद में 'राफेलवाला' बन जाते हैं. सीबीआई (CBI) विवाद को लेकर भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरबीआई (RBI) से सीबीआई तक, हर कोई उनको बाय-बाय क्यों कर रहा है? ममता बनर्जी ने कहा कि वे भारत को नहीं जानते. वे यहां गोधरा और अन्य विवादों के बाद पहुंचे. वे नोटबंदी और भ्रष्टाचार के मास्टर है.

ममता बनर्जी से जब पूछा गया कि आपने कहा कि मोदी बाबू झूठ बोल रहे हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि मैं उनको मोदी बाबू नहीं बोली, मैंने उनको मैड-डी बाबू कहा. उन्होंने कहा कि हम (गठबंधन) साथ में काम रहे हैं इस वजह से पीएम मोदी डरे हुए हैं. मैं कभी नहीं डरी. मैं अपने तरीके से लड़ी हूं. मैंने हमेशा 'मां-माटी-मानुष' की इज्जत की. ये दुर्भाग्य है कि पैसे की ताकत से वे प्रधानमंत्री बन गए. यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी जलपाईगुड़ी में कांग्रेस और ममता सरकार पर जमकर बरसे, कहा- तीन तलाक कानून को नहीं हटाने दिया जाएगा

इससे पहले जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है. कला और संस्कृति के लिए जाना जाने वाला पश्चिम बंगाल आज हिंसा और अलोकतांत्रिक तरीकों के लिए चर्चा में है. उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी है लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है.