पीएम नरेंद्र मोदी जलपाईगुड़ी में कांग्रेस और ममता सरकार पर जमकर बरसे, कहा- तीन तलाक कानून को नहीं हटाने दिया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में एक रैली को संबोधित किया और ममता बनर्जी (Mamata Manerjee) की सरकार और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि महिला अधिकारों पर झूठ बोलने वाली कांग्रेस ने अपनी असली सच्चाई भी देश के सामने रख दी है. तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस किस हद तक जा सकती है, ये भी उसने कल फिर बता दिया है. कांग्रेस ने अब खुलकर कह दिया है कि वो तीन तलाक (Triple Talaq) पर बन रहे कानून का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के समय, शाह बानो केस में कांग्रेस ने जो गलती की थी, अब वही गुनाह उसने कर दिया है. वो भूल गई है कि तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को कितने बुरे दौर से गुजरना होता है, कितने संकटों से गुजरना होता है. लेकिन तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद से गुजरने वाली कांग्रेस ने, न सिर्फ तीन तलाक कानून को संसद में रोका, बल्कि उसे अब खत्म करने की भी बात करने लगी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं देश की सभी मुस्लिम बहनों-बेटियों को ये भरोसा देना चाहता हूं कि तीन तलाक कानून को हटने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी, महिलाओं के अधिकार के लिए, महिलाओं को न्याय के लिए, पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने माटी को बदनाम कर दिया है और मानुष को मजबूर कर दिया है. कला और संस्कृति के लिए जाना जाने वाला पश्चिम बंगाल आज हिंसा और अलोकतांत्रिक तरीकों के लिए चर्चा में है. उन्होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी है लेकिन दादागिरी किसी और की चल रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेसकी सरकार के तमाम योजनाओं के नाम पर बिचौलियों और दलालों के अधिकार हैं. उन्होंने कहा कि दीदी दिल्ली जाने के लिए परेशान हैं और बंगाल के गरीब और मध्यम वर्ग को सिंडिकेट के गठबंधन से लुटने के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ये पहली बार देखा गया है कि कोई मुख्यमंत्री हजारों गरीब लोगों को लूटने वालों के पक्ष में दिन-दहाड़े धरने पर बैठ जाए. यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर हमला, कहा- भारतीय वायुसेना को मजबूत नहीं होने देना चाहते

पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आखिर ममता दीदी चिटफंड घोटाले की जांच से आप इतना क्यों डरी हुई हैं? क्यों जिन लोगों पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप है, उनके लिए धरना दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं चिटफंड घोटाले के एक-एक पीड़ित को विश्वास दिलाता हूं कि आपको इस स्थिति में पहुंचाने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा.