मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित विभागों के बंटवारे की सूची को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंजूर कर लिया है. इस कड़ी में डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है. इसके अलावा एनसीपी के अनिल देशमुख को गृहमंत्री बनाया गया है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पर्यटन और पर्यावरण विभाग मिला है. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व और अशोक चव्हाण को पीडब्लूडी मंत्री बनाया गया है.
एनसीपी के छगन भुजबल को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा धनंजय मुंडे सामाजिक न्याय मंत्री बनाया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को ज्यादातर महत्त्वपूर्ण विभाग मिले हैं.
यह भी पढ़ें- मंत्री पद न मिलने से नाराज कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल ने दी इस्तीफे की धमकी.
यहां देखें उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट-
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्री पद के बंटवारे को लेकर विधायकों में असंतोष देखने के मिल रहा है. महाराष्ट्र कैबिनेट में सोमवार को 36 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया था, जिसमेंएनसीपी से 10 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री, कांग्रेस से 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री जबकि शिवसेना से 8 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. इस तरह के सरकार में एनसीपी से 12 कैबिनेट जबकि कांग्रेस-शिवसेना के 10-10 कैबिनेट में शामिल हुए. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने नवंबर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.