Maharashtra Cabinet Expansion: मंत्री बनने के बाद छगन भुजबल की पहली प्रतिक्रिया, 'जो विभाग मिलेगा, मंजूर' (Watch Video)

Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबळ ने सोमवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.  शपथ ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए भुजबल ने कहा 1991 मैंने अब तक गृह मंत्रालय से लेकर कई जिम्मेदारियां निभाई हैं. अब जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, वो मुझे मंजूर है. यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि किसे कौन सा विभाग दिया जाए.

छगन भुजबल  का यह बयान स्पष्ट करता है कि वे किसी भी मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं और सरकार के फैसले का सम्मान करते हैं. NCP नेता भुजबळ पहले भी कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में उनका लंबा अनुभव रहा है. यह भी पढ़े: Money Laundering Case: न्यायालय ने राकांपा नेता छगन भुजबल की जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका खारिज की

मंत्री बनने के बाद छगन भुजबल की पहली प्रतिक्रिया

 राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण

मुंबई के राजभवन में आयोजित समारोह में भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे.