महाराष्ट्रः विधानसभा चुनाव से पहले NCP को बड़ा झटका, सांसद उदयनराजे भोसले होंगे बीजेपी में शामिल

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इस कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी के सांसद उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale) शनिवार को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले वह शुक्रवार रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. भोसले शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर जाएंगे और वहां बीजेपी में शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामदास आठवले भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भोसले से सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में मुलाकात की थी, तभी से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही थी.

गुरुवार को उदयनराजे भोसले ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. एनसीपी की ओर से बताया गया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चर्चा के लिए दोनों नेताओं ने मुलाकात की है. इस बीच जब भोसले के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगीं थी तो एनसीपी ने भोसले के बीजेपी में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया था और आरोप लगाया था कि बीजेपी जानबूझकर ऐसी अटकलों को हवा दे रही है ताकि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके. बरहाल अब यह साफ हो गया है कि भोसले बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने शिवसेना को 106 सीट देने के लिए पेशकश की, रिपोर्ट्स.

सांसद उदयनराजे भोसले होंगे बीजेपी में शामिल-

सतारा लोकसभा सीट से एनसीपी से तीन बार के सांसद उदयनराजे पी भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के नरेंद्र अन्नासाहेब पाटील को हराया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस दिग्गज नेता का पार्टी छोड़ना एनसीपी के लिए बहुत बड़ा झटका है. बीजेपी को इसका सीधे तौर पर फायदा हो सकता है.