मुंबई, 17 नवंबर. महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) को एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) के बाद अब एक और बड़ा झटका लगा है. बताना चाहते हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जयसिंगराव गायकवाड पाटिल (Jaisingrao Gaikwad Patil) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल एकनाथ खडसे के भाजपा छोड़ने के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी को आने वाले समय में और भी नेता अलविदा कह सकते हैं. जयसिंगराव गायकवाड पाटिल का यह फैसला इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
बता दें कि जयसिंगराव गायकवाड पाटिल ने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को सुबह ही भेजा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि मैं पार्टी के लिए काम करने को तैयार हूं, लेकिन पार्टी मुझे मौका नहीं दे रही है, इसलिए मैंने यह कदम उठाया है. गायकवाड पाटिल औरंगाबाद के रहने वाले हैं. यह भी पढ़ें-BJP leader Eknath Khadse Joins NCP: BJP को अलविदा कह एकनाथ खडसे ने शरद पवार की मौजूदगी में थामा NCP का दामन
ANI का ट्वीट-
Former union minister and BJP leader Jaisingrao Gaikwad Patil tenders his resignation from the party.
"I was not happy with the party leadership continuously neglecting me for over 10 years. So I have resigned from the party," says Jaisingrao Gaikwad Patil. pic.twitter.com/gf0HJ3Cxvl
— ANI (@ANI) November 17, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को एकनाथ खडसे के रूप में बड़ा झटका लगा था. उन्होंने बीजेपी छोड़कर शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी का दामन थामा था. साथ ही उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बहुत लोग नाराज चल रहे हैं इसलिए आने वाले दिनों में वे भी पार्टी छोड़ेंगे.