मुंबई, 29 अक्टूबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप भारत में धीमा पड़ गया है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचाया था. यही कारण है सूबे की उद्धव सरकार (Uddhav Government) किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मुड में नहीं है. इसलिए राज्य सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला किया है. बताना चाहते हैं कि सूबे में 30 नवंबर तक लॉकडाउन को बढाया गया है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र सरकार ने 30 नवंबर तक लॉकडाउन को मिशन 'स्टार्ट अगेन' के तहत बढ़ा दिया है. इससे पहले सरकार ने पांच अक्टूबर से सूबे में बार और रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी थी. साथ ही यह इजाजत 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें-Maharashtra Extented Lockdown till 31st October: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा, होटल-बार को 5 तारीख से 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत
ANI का ट्वीट-
Maharashtra Government extends lockdown till 30th November with activities permitted under Mission 'Begin Again'
— ANI (@ANI) October 29, 2020
गौर हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के मौजूदा समय में 1 लाख 30 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि 43 हजार से अधिक लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गई है. वहीं देश में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 80 लाख के पार पहुंच गई है. साथ ही अब कोरोना के 6 लाख 3 हजार 687 एक्टिव मरीज हैं. अच्छी खबर यह है कि 73 लाख से अधिक लोग कोरोना का अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जान कोरोना के चलते गई है.