Ajit Pawar Corona Positive: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार कोरोना से संक्रमित, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
अजित पवार (Photo Credits ANI)

मुंबई, 26 अक्टूबर. नोवल कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री (Maharashtra Deputy CM) और एनसीपी (NCP Leader) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि अजित पवार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें साउथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

बता दें कि अजित पवार ने कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि उनकी तबियत ठीक है. लेकिन सावधानी के मद्देनजर डॉक्टरों की राय के बाद  वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. उन्होंने एनसीपी सहित सभी पार्टियों के नेताओं, कार्यकर्ताओं से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. मेरी हालत ठीक है और मैं जल्द ही आपके पास आऊंगा. यह भी पढ़ें-Devendra Fadnavis Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी थी. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के 6 लाख 53 हजार 717 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि 71 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर चले गए हैं. इस वायरस की चपेट में आने से 1 लाख 19 हजार 14 लोगों की जान चली गई है.