Devendra Fadnavis Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, (फोटो क्रेडिट्स: ANI ट्विट्टर)

मुंबई, 24 अक्टूबर. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अभी तक कम नहीं हुआ है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Former CM Devendra Fadnavis) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद दी है. फडणवीस फिलहाल बीजेपी के बिहार के चुनाव प्रभारी है. इसलिए वे बिहार में चुनाव प्रचार में नजर आ रहे है.

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लॉकडाउन के बाद से ही हर दिन काम कर रहा हूं. लेकिन अब थोड़ा आराम करना चाहिए ऐसा संकेत दिखाई पड़ रहा है. मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही डॉक्टर की राय के अनुसार दवा ले रहा हूं.मेरे संपर्क में आए सभी लोग कोरोना का टेस्ट कराएं. साथ ही अपना ध्यान रखें. यह भी पढ़े-Bihar Elections 2020: बिहार चुनाव में पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने खुद को बेहतर इलेक्शन मैनेजर साबित करने की है चुनौती

देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट-

वहीं भारत में कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 78 लाख 14 हजार 683 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के 6 लाख 80 हजार 680 सक्रिय केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 70 लाख 16 हजार 47 लोग कोविड-19 का इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि 1 लाख 17 हजार 956 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गई है.