पश्चिमी भारत के राज्य महाराष्ट्र अगला सीएम चुनने के लिए सोमवार को वोट डाले गए. सूबे में इस बार 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. आज सूबे में नतीजों का दिन है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी, लगभग साढ़े आठ बजे तक रुझान आना शुरू हो जाएंगे. इस चुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद तय करेंगे. अगर महाराष्ट्र में बीजेपी को पिछली बार से ज्यादा सीट आई तो फडणवीस की पोजीशन मजबूत होगी. वहीं, अगर सीटों का नुकसान हुआ तो पार्टी के भीतर सवाल उठ सकते हैं.
वैसे इन चुनावों में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना और विपक्ष में बैठे कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच था. अंतिम क्षणों में राज ठाकरे ने भी टक्कर देने की कोशिश की. बहरहाल, इन चुनावों के नतीजों का सीधा प्रसारण महाराष्ट्र का स्थानीय चैनल TV9 महाराष्ट्र दिखा रहा है. आप इसे यहाँ लाइव देख सकते हैं.
बता दें कि वोटिंग के बाद महाराष्ट्र के एग्जिट पोल भी आये थे. सभी एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है. आईएएनएस और सी-वोटर के एग्जिट पोल में राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में इस गठबंधन को 192 से 216 सीटों के बीच मिलने की संभावना जताई गई है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में 185 सीटें हासिल की थीं, जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनी.