महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली फडणवीस सरकार का बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार आज (15 दिसंबर) नागपुर में होने जा रहा है. इस दौरान करीब 30-32 नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना जताई गई है. शपथ ग्रहण समारोह राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले आयोजित किया जा रहा है, जो 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू होगा.
महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित कुल 43 मंत्री हो सकते हैं. मौजूदा सरकार में भाजपा, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के गठबंधन से बनी महायुति सरकार है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है, जबकि शिवसेना को 11-12 और एनसीपी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.
गृह मंत्रालय को लेकर खींचतान जारी
गृह मंत्रालय को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है. शिवसेना ने इस मंत्रालय पर अपनी दावेदारी जताई थी, लेकिन भाजपा इसके लिए तैयार नहीं दिख रही. शिंदे गुट की ओर से पहले ही कई बार मुख्यमंत्री के कद के अनुरूप मंत्रालयों के आवंटन की बात कही जा चुकी है.
फडणवीस की 22 नामों की सूची
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने संभावित 22 मंत्रियों की सूची तैयार कर ली है. उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस पर चर्चा की थी. इस बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और योजनाओं पर भी चर्चा हुई.
महायुति की जीत और सरकार गठन की कहानी
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं.
नागपुर में सियासी हलचल तेज
नागपुर, जो महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी है, इस समय राज्य की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. शीतकालीन सत्र से पहले हो रहा यह कैबिनेट विस्तार सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेता है और सत्ता के बंटवारे में गृह मंत्रालय जैसे प्रमुख विभाग किसे दिए जाते हैं.