मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2019) के अंतिम परिणाम आ चुके है. दोनों राज्यों में बीजेपी (BJP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी महाराष्ट्र में 105 सीटें और हरियाणा में 40 सीटें जितने में सफल हुई है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी अकेले सरकार बनाने में असफल है. हालांकि महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों की बदौलत फिर सत्ता में आ रही है. जबकि हरियाणा में बहुमत के लिए जरुरी विधायकों की संख्या हासिल करने के लिए बीजेपी में माथापच्ची जारी है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों पर गौर करें तो महाराष्ट्र और हरियाणा में सीटों के लिहाज से बीजेपी का प्रदर्शन पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में गिरा है. इस बार महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के छह कद्दावर नेता अपनी भी सीट हार गए है. इस सूची में गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे का भी नाम शामिल है. जबकि हरियाणा में खट्टर सरकार के केवल दो मंत्री जीते है. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 122 और हरियाणा में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
मनोहर लाल खट्टर-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी करनाल सीट बरकरार रखते हुए कांग्रेस के अपने निकटतम उम्मीदवार तरलोचन सिंह को शिकस्त दी. बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता एवं राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख तरलोचन को 45,188 मतों से हराया.
देवेन्द्र फडणवीस-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट जीती है. वह पांचवीं बार यहां से विधायक निर्वाचित हुए है. फडणवीस ने कांग्रेस के आशीष देशमुख को 49 हजार 344 मतों से हराया है.
पृथ्वीराज चव्हाण-
कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कराद दक्षिण सीट 9 हजार 130 मतों से जीती है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अतुलबाबा भोसले को मात दी.
अजित पवार-
महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती विधानसभा सीट 1 लाख 65 हजार 265 मतों के विशाल अंतर से जीत ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित को 1,95,641 वोट मिले जबकि बीजेपी से उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पडालकर को 30,376 वोट मिले. अजित पवार ने वर्ष 2014 में इस सीट से 89,791 मतों से जीत हासिल की थी. इस शानदार जीत के साथ ही अजित पवार लगातार छठी बार बारामती से विधायक चुने गए हैं. महाराष्ट्र के पुणे जिले की इस सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है.
दुष्यंत चौटाला-
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने उचाना कलां विधानसभा सीट से 47 हजार 452 वोटों से जीत हासिल की. पहले इस सीट से बीजेपी की मौजूदा विधायक प्रेमलता को हराया.