मुंबई: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के ससुर माधव पाटणकर (Madhav Patankar) का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इसके साथ ही उनकी उम्र 78 वर्ष थी.
बता दें कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे (Rashmi Uddhav Thackeray) के पिता माधव पाटणकर बिजनेसमैंन थे. इसके साथ ही उनका मायका मुंबई से सटे डोंबिवली में है. माधव जी का निधन अंधेरी के क्रिटीकेयर अस्पताल में हुआ है. उनके निधन को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (NCP MP Supriya Sule) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके ससुर और रश्मी के पिता माधव पाटणकर का निधन हो गया है. इस दुख की घड़ी में दोनों परिवार के साथ हम सहभागी है.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, निसर्ग तूफान पीड़ितों के लिए मांगी मदद
सुप्रिया सुले का ट्वीट-
महाराष्ट्राचे मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे यांचे सासरे व रश्मी ठाकरे यांचे वडील माधव पाटणकर यांचे निधन झाले.त्यांच्या निधनामुळे पाटणकर व ठाकरे कुटुंबियांवर कोसळलेल्या दुःखात आम्ही सर्वजण सहभागी आहोत.भावपूर्ण श्रद्धांजली. @OfficeofUT
— Supriya Sule (@supriya_sule) June 15, 2020
रश्मी ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना की संपादक हैं. एक मार्च 2020 को रश्मी ठाकरे को सामना का संपादक बनाया गया है. इस अखबार को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने वर्ष 1982 में शुरू किया था.