मुंबई: विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से शनिवार को मुलाकात की है. इस दौरान फडणवीस ने कोंकण के निसर्ग प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद की मांग वाला मेमोरैंडम सौंपा. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल के पास हुई है. बता दें कि 3 जून को आये चक्रवात निसर्ग से रायगढ़ के साथ ही कोकण क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए थे. चक्रवात निसर्ग के तेज हवाओं की वजह से बड़े पैमाने पर पेड़ उखने के साथ की लोगों के घर भी छतिग्रस्त हो गए थे. हालांकि लोगों के लिए राहत भरी बात थी कि जिस रफ़्तार के साथ चक्रवात निसर्ग आने को लेकर मौसम विभाग के तरफ से आशंका जाहिर की गई थी. उस रफ़्तार से तूफान नहीं आया था.
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ में पहुंचा था. जो इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे को तूफान निसर्ग के कारण कोंकण क्षेत्र में प्रभावित लोगों की सहायता की जाए इसको लेकर एक मेमोरैंडम सौंपा गया. यह भी पढ़े: Cyclone Nisarga: चक्रवात निसर्ग से महाराष्ट्र के रायगढ़ और पालघर जिले हुए प्रभावित
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
Mumbai: A delegation led by LoP Devendra Fadnavis meets CM Uddhav Thackeray to handover the memorandum seeking assistance for the people affected in the Konkan region due to #CycloneNisarga. https://t.co/RYjM0U9mRR pic.twitter.com/Hzb0Y7YQNv
— ANI (@ANI) June 13, 2020
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान:
I've urged the CM to change the basis of providing aid&waive off loans of horticulturists&fishermen. We've also put forth our demands related to tourism sector there. Even electricity has not been restored which should be done at the earliest: Leader of Opposition D Fadnavis(2/2) https://t.co/EqwBSf0NJa
— ANI (@ANI) June 13, 2020
वहीं इस दौरान पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा, मैंने बीजेपी नेताओं के साथ कोंकण क्षेत्र का दो दिन का दौरा किया था. दौरे के दौरान पाया कि तूफान निसर्ग के कारण वहां के लोगों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. लोगों की मदद को लेकर उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की है. ताकि वहां के लोगगों की मदद की जा सके.