लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज तीसरा चरण (Third Phase) है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मतदान करने के लिए अहमदाबाद के नारायणपुरा में पहुंच अपना वोट डाल दिया हैं. अमित शाह गांधी नगर के निशान हाई सकेंडरी माध्यमिक स्कूल, राणिप में वोट करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं. राज्य की सभी 26 सीटों के लिए आज वोट डाले रहे हैं. अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने 2014 के चुनावों में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी. राज्य भर में कुल 51,851 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष शाह मैदान में हैं जहां से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचते रहे.
Gujarat: BJP President Amit Shah and his wife Sonal Shah cast their votes at polling booth in Naranpura Sub-Zonal office in Ahmedabad pic.twitter.com/0lNdyv0XDp
— ANI (@ANI) April 23, 2019
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives to cast his vote at polling booth in Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad; BJP President Amit Shah also present pic.twitter.com/wu3Y5EopRF
— ANI (@ANI) April 23, 2019
बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट (Gandhinagar Lok Sabha seat) देश की वीवीआईपी सीटों में से एक है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद खास है. इस सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी छह बार सांसद रहे हैं. साल 1991 से लालकृष्ण आडवाणी ( L K Advani) यहां पहली बार चुनाव जीत थे, इसके बाद 1998 से वह लगातार 5 बार चुनाव जीते. आगामी लोकसभा चुनाव में इस सीट पर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मैदान में उतरें हैं.
Gujarat: BJP President and party's candidate from Gandhinagar Parliamentary constituency Amit Shah, near the polling booth at Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad. PM Narendra Modi will cast his vote at the polling booth, shortly. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rSn96OTbiJ
— ANI (@ANI) April 23, 2019
गौरतलब हो कि गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में गांधीनगर में सर्वाधिक मतदाता हैं जिनकी संख्या 19.21 लाख है. इसमें गांधीनगर उत्तर, कलोल, साणंद, घाटलोदिया, वेजलपुर, नारनपुरा और साबरमती समेत सात विधानसभा क्षेत्र हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में गांधीनगर उत्तर और कलोल सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, बाकी पांच सीटें कांग्रेस के खाते में गयी थीं. राज्य में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.