लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की सारण सीट पर होगा रोचक मुकाबला, राजीव प्रताप रूडी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय
राजीव प्रताप रूडी और चंद्रिका राय (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बिहार (Bihar) में पांचवे चरण का मतदान छह मई को होगा. इस दौरान सारण (Saran), मधुबनी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. सारण सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है. एनडीए की तरफ से सारण सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Ray) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों के अलावा कई निर्दलीय भी सारण सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को लगभग 40 हजार वोटों से हराया था. इस बार आरजेडी ने राबड़ी देवी के बजाय चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. चंद्रिका राय के पिता स्व. दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री थे. यह लोकसभा क्षेत्र रघुवंशी और यदुवंशियों का गढ़ रहा है. इन्हीं दोनों के बीच दशकों से सत्ता का संग्राम होता रहा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की मधुबनी सीट पर अशोक यादव और बद्री पूर्वे के बीच मुकाबले को दिलचस्प बना रहे शकील अहमद

सारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें छपरा, अमनौर, मढौरा, गड़खा, सोनपुर और परसा शामिल हैं. मढौरा, गड़खा, सोनपुर और परसा विधानसभा सीटों पर अभी राष्ट्रीय जनता दल का कब्जा है तो वहीं, छपरा और अमनौर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी काबिज है. कांग्रेस के राम शेखर प्रसाद सिंह यहां से सर्वाधिक तीन बार सांसद रहे तो उनका रिकॉर्ड छात्र राजनीति से उभर कर सियासत में चमके लालू प्रसाद यादव ने तोड़ा. वे यहां से चार बार चुनाव जीते. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की हाजीपुर सीट पर पशुपति कुमार पारस को टक्कर दे रहे हैं शिवचंद्र राम

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवे चरण का चुनाव छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.