लोकसभा चुनाव 2019: मोदी के क्लाउड और रडार वाले बयान पर राहुल ने ली चुटकी, कहा- क्या बारिश में सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. इसी के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ने वायु सेना (Air Force) के अधिकारियों और वायु सेना प्रमुख से कहा कि यह फायदेमंद होगा, खराब मौसम में रडार (Radar) एयरक्राफ्ट को ट्रैक नहीं कर पाएंगे.' राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी, भारत (India) में जब बारिश होती है तो क्या सभी विमान (Aircraft) रडार से गायब हो जाते हैं?'

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आपने आम खाना सिखाया, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया. अब आप देश को ये बता दीजिए कि आपने पांच सालों में हिन्दुस्तान के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया? यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा देश के लिए मांग रहा हूं वोट, जाति के लिए नहीं

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उन्होंने वायुसेना को 26 फरवरी के दिन खराब मौसम में बालाकोट पर एयर स्ट्राइक करने को कहा था, क्योंकि उनके 'रॉ विज्डम' के अनुसार बादलों की वजह से हमला के वक्त भारतीय लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद मिलेगी.