कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में थीं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वाराणसी में ही कांग्रेस कार्यकर्ता समागम के दौरान उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय (Amrita Pandey) कांग्रेस में शामिल हुईं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने अमृता पांडेय से पूछा कि कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर रही हैं, आपके ससुर जी नाराज तो नहीं हो जाएंगे?
बता दें कि अमृता पांडेय का ससुराल भले ही बीजेपी की राजनीतिक विचाराधारा से जुड़ा हो, लेकिन उनका मायका कांग्रेसी रहा है. ऐसे में एक तरह से उन्होंने अपनी 'घर वापसी' की है. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अमृता पांडेय के अलावा बीजेपी के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश चौरसिया सहित एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री पर तंज, कहा- मोदी ने बनारस में एक भी वादा पूरा नहीं किया
कांग्रेस कार्यकर्ता समागम के दौरान प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी राजनीति मारपीट की नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजो की लाठियां सही, मार खाई पर हाथ नहीं उठाया. आज इस देश में अंग्रेजो जैसी तानाशाही की स्थिति है. बस फर्क यही है कि ये हिंदुस्तानी तानाशाह है. गौरतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं.