लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान उन्होंने मोदी पर एक भी वादा पूरा न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रचार की राजनीति हो रही है. प्रियंका ने यहां कांग्रेस के कार्यकर्ता समागम (होली मिलन) में 2014 के भाजपा के बनारस से जुड़े घोषणा-पत्र को दिखाते हुए कहा, "इसमें आठ वादे किए गए, पूरे एक भी नहीं हुए. प्रचार की राजनीति सरल है. इसे कोई भी कर सकता है." उन्होंने कहा, "मुझे बहुत काम करना है. आप सभी को अनुशासन सिखाना है. साथ ही बनारस से नई आजादी की लड़ाई लड़नी है."
प्रियंका ने कहा, "मैं रास्ते मे आ रही थी तो भाजपा के लोगों ने अपने पक्ष में नारे लगाए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा भी. कांग्रेस ऐसी राजनीति नहीं करती है. हमने अंग्रेजों की पिटाई सही, लेकिन हाथ नहीं उठाया. सिर्फ सच को सामने लाया है."इसके पहले प्रियंका ने अस्सी घाट पर निषाद समाज के लोगों से बातचीत की. निषाद समाज के लोगों से उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सत्ता में आते ही निषाद समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. यह राहुल गांधी की प्राथमिकता में शामिल है. साथ ही निषाद समाज के लोगों की समस्या निवारण के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा." यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी को मात देने के लिए सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चली प्रियंका गांधी, क्या ऐसे UP में कांग्रेस की होगी नैय्या पार?
कार्यक्रम से पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में पांच वैदिक ब्राह्मणों के साथ बाबा की पूजा की। इसके पहले उन्होंने दशाश्वमेध घाट पहुंच कर गंगा पूजन और मां गंगा की आरती भी की. प्रियंका की मौजूदगी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय, भाजपा के पूर्व पार्षद ओमप्रकाश चौरसिया सहित एक दर्जन लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.