लोकसभा चुनाव 2019: खंडवा में कांग्रेस पर पीएम मोदी का जोरदार हमला, बोले- नहीं बच पाएंगे भगवा पर आतंकवाद का दाग लगाने वाले महामिलावटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण के लिए रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान (Voting) कराए गए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साल 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 1984 में सिखों के साथ जो अत्याचार, कत्लेआम हुआ. इसके लिए वो (कांग्रेस) कहते हैं कि हुआ तो हुआ. भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया, कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया गया. गुनहगारों को भगा दिया गया. आज उनको पूछेंगे तो यही कहेंगे हुआ तो हुआ. लोग मरे तो मरे.

इस मौके पर कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये (कांग्रेस) कितना भी हवन करें, कितना भी जनेऊ दिखा लें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंकवाद का दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है. उस पाप से ये कांग्रेस या महामिलावटी कभी नहीं बच पाएंगे. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के एयरस्ट्राइक वाले बयान पर लालू यादव ने ली चुटकी, ट्विटर पर लिखा 'तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है'

गौरतलब है कि खंडवा से पहले पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी सीट या सासंद को चुनने के लिए नहीं है. ये देश में बुलंद सरकार बनाने का चुनाव है. सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए बोले कि उनके बस में नहीं है कि वो आतंकवाद पर रोक लगा सके, ये तो गली के गुंडों को भी नहीं रोक सकते. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस ने सरहद पर जवानों के सिर कटवाए और उसके बाद अब यूपी में वोट कटवा रही है.