भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण के लिए रविवार को देश के सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान (Voting) कराए गए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साल 1984 के सिख विरोधी दंगों पर सैम पित्रोदा के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 1984 में सिखों के साथ जो अत्याचार, कत्लेआम हुआ. इसके लिए वो (कांग्रेस) कहते हैं कि हुआ तो हुआ. भोपाल में हजारों लोगों को जहरीली गैस के हवाले कर दिया, कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया गया. गुनहगारों को भगा दिया गया. आज उनको पूछेंगे तो यही कहेंगे हुआ तो हुआ. लोग मरे तो मरे.
PM Modi: 1984 mein Sikho ke saath atyachaar hua, katleaam hua, ye kehte hain, hua to hua. Bhopal mein hazaro logo ko jahrili gas ke hawale kar diya, kayi pidhiyo ko barbad kar diya gaya,gunehgar ko bhaga diya gaya,agar aaj unko puchoge to yahi kahenge hua to hua. Log mare to mare pic.twitter.com/ZTmvBbpeA1
— ANI (@ANI) May 12, 2019
इस मौके पर कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये (कांग्रेस) कितना भी हवन करें, कितना भी जनेऊ दिखा लें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो आतंकवाद का दाग लगाने की उन्होंने साजिश की है. उस पाप से ये कांग्रेस या महामिलावटी कभी नहीं बच पाएंगे. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के एयरस्ट्राइक वाले बयान पर लालू यादव ने ली चुटकी, ट्विटर पर लिखा 'तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है'
PM Modi in Khandwa, Madhya Pradesh: Ye kitne bhi havan kara dein, kitne bhi janeu dikha dein, ye police ko bhi bhagwa dress silva dein, lekin bhagwa mein jo aatankwad ke daag lagane ki unhone sajish ki hai, us paap se ye Congress ya 'mahamilavati' kabhi nahi bach paayenge pic.twitter.com/2MQCTdeUE0
— ANI (@ANI) May 12, 2019
गौरतलब है कि खंडवा से पहले पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी सीट या सासंद को चुनने के लिए नहीं है. ये देश में बुलंद सरकार बनाने का चुनाव है. सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए बोले कि उनके बस में नहीं है कि वो आतंकवाद पर रोक लगा सके, ये तो गली के गुंडों को भी नहीं रोक सकते. इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस ने सरहद पर जवानों के सिर कटवाए और उसके बाद अब यूपी में वोट कटवा रही है.