लोकसभा चुनाव 2019 की सियासी सरगर्मियों के बीच पीएम मोदी का रडार पर दिया गया नया बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कई मजेदार मीम्स बन चुके हैं. विपक्ष पीएम मोदी के बयान पर हमलवार है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर तंज कसा है. लालू ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है'.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बयान दिया है. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन मौसम खराब था. लेकिन फिर भी मैंने स्ट्राइक करने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के एयरस्ट्राइक वाले बयान को BJP ने किया ट्वीट, मजाक उड़ा तो करना पड़ा डिलीट
ऐ हट बुड़बक,
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019
पीएम मोदी ने कहा उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे.
Jumla hi fekta raha paanch saal ki sarkar mein,
Socha tha cloudy hai mausam,
Nahi aaunga radar mein. pic.twitter.com/xDeOg4Yq5K
— Congress (@INCIndia) May 12, 2019
एयर स्ट्राइक की कहानी
पीएम मोदी की जुबानी। #DeshKeDilMeiModi pic.twitter.com/cSahYyw8KC
— BJP (@BJP4India) May 11, 2019
प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस ने भी तंज कसा. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि जुमला ही फेंकता रहा पांच साल की सरकार में, सोचता था क्लाउडी है मौसम, नहीं आउंगा रडार में.
पीएम मोदी के इस बयान को विपशी खूब उछाल रहें हैं साथ ही पीएम के इस बयान को बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया है.