लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. विपक्ष को घेरने के साथ पीएम मोदी इस दौरान कई ऐसी अनसुनी घटनाओं का जिक्र भी कर रहे हैं. लेकिन एक नए इंटरव्यू में पीएम मोदी कुछ ऐसा बोल गए जिसे न सिर्फ विपक्ष आड़े हाथ ले रहा है बल्कि खुद पीएम के इस बयान को बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन मौसम खराब था. लेकिन फिर भी मैंने स्ट्राइक करने की सलाह दी.
दरअसल गुजरात बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू में एक टिप्पणी पर ट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था. उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे.
Here is archive link just in case @BJP4Gujarat deletes it just like @BJP4India did. Link : 👇 https://t.co/OCGWIkpb6w pic.twitter.com/pNkRpFbvNy
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 11, 2019
इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि, ‘सर सर प्रधानमंत्री आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. सर आपसे से अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदार हटा दीजिए और एयरचीफ मार्शल और प्रधान…क्या टॉनिक पीते हैं आप…कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है. जारी रखें मित्रों.’ इसके बाद गुजरात बीजेपी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
पीएम मोदी के बादलों को लेकर दिए गए बयान के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है. किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है.'
एयर स्ट्राइक की कहानी
पीएम मोदी की जुबानी। #DeshKeDilMeiModi pic.twitter.com/cSahYyw8KC
— BJP (@BJP4India) May 11, 2019
Looks like the tweet got lost in the clouds. Luckily there are screen shots floating around to help pic.twitter.com/zSW7CsdhKL
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 11, 2019
पीएम मोदी के इस इंटरव्यू का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. जरा नजर डालिए इन मजेदार ट्विटस पर:-
Modi : Clouds could help our planes escape Radars.
Air Force Official : Sir , it doesn't work that way ...
Modi : You don't teach me about flying .. during the past 5 years I flew around more than what you did in your entire life.
— Satish Chaganti (@SatishChaganti5) May 12, 2019
Thank God Modi ji didn’t tell Air Force to “Fly in reverse gear. Pakistan samjhega ke aa nahin rahe. Ja rahe hain.”#ChamatkariBaba pic.twitter.com/lbvVrAH80K
— Ankur Bhardwaj (@Bhayankur) May 11, 2019
पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की सियासी गलियों के साथ-साथ देशभर में चर्चा हो रही है. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के इस बयान को एयरफोर्स का अपमान बता रही है.