PM मोदी के एयरस्ट्राइक वाले बयान का ट्विटर पर उड़ा मजाक तो BJP ने किया डिलीट, प्रधानमंत्री ने कहा था बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार में नहीं आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी कई न्यूज चैनलों को इंटरव्यू दे रहे हैं. विपक्ष को घेरने के साथ पीएम मोदी इस दौरान कई ऐसी अनसुनी घटनाओं का जिक्र भी कर रहे हैं. लेकिन एक नए इंटरव्यू में पीएम मोदी कुछ ऐसा बोल गए जिसे न सिर्फ विपक्ष आड़े हाथ ले रहा है बल्कि खुद पीएम के इस बयान को बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन मौसम खराब था. लेकिन फिर भी मैंने स्ट्राइक करने की सलाह दी.

दरअसल गुजरात बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू में एक टिप्पणी पर ट्वीट किया, जिसमें कहा गया था कि एयर स्ट्राइक के दिन मौसम ठीक नहीं था. उस दिन विशेषज्ञों का मानना था कि स्ट्राइक दूसरे दिन की जाए. लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी कि वास्तव में बादल हमारी मदद करेंगे और हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजरों में नहीं आएंगे.

इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि, ‘सर सर प्रधानमंत्री आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं. सर आपसे से अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदार हटा दीजिए और एयरचीफ मार्शल और प्रधान…क्या टॉनिक पीते हैं आप…कि आपकी बातों में रोजगार, अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास और कृषि संकट के अलावा हर बात का फार्मूला होता है. जारी रखें मित्रों.’ इसके बाद गुजरात बीजेपी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

पीएम मोदी के बादलों को लेकर दिए गए बयान के बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर चुटकी ली. उन्होंने कहा, 'लगता है कि ट्वीट भी बादलों में कहीं गुम हो गया है. किस्मत से इसका स्क्रीनशॉट चारों तरफ घूम रहा है.'

यह भी पढ़ें- CM ममता बनर्जी ने लिया यू-टर्न, बोलीं- मैंने यह नहीं कहा था कि PM मोदी को थप्पड़ मारूंगी, उनका 56 इंच का सीना, अगर ऐसा करूं भी तो मेरा हाथ टूट जाएगा

पीएम मोदी के इस इंटरव्यू का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. जरा नजर डालिए इन मजेदार ट्विटस पर:-

पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की सियासी गलियों के साथ-साथ देशभर में चर्चा हो रही है. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी के इस बयान को एयरफोर्स का अपमान बता रही है.