लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी ने लगाया नया नारा, कहा- भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चौकीदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credit-PTI)

चित्तौड़गढ़:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) में बम धमाकों का जिक्र करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके हाथ मजबूत करने के लिए यहां की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की और उपस्थित जन समूह से नया नारा लगवाया, 'भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चौकीदार.' राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत पहली रैली को संबोधित करने मेवाड़ के इस प्रमुख शहर में पहुंचे मोदी ने कहा, ‘‘देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपने राजनीतिक भविष्य को दांव पर लगा सकता है लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता.'’

रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित दिख रहे मोदी ने कहा, ‘‘पूरे देश में जो लहर चल रही है वह राजस्थान में भी दिख रही है. राजस्थान का एक-एक साथी इस चौकीदार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है.’’ मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार विशेष का चुनाव नहीं है बल्कि देश का हर नागरिक इसे अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: सीवोटर-आईएएनएस ट्रैकर ने किया खुलासा, इन राज्यों के लोगों को पीएम मोदी से ज्यादा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पसंद

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल रहा है. देश का उज्ज्वल भविष्य चाहने वाले नागरिक ही यह चुनाव लड़ रहे हैं.’’ मोदी-मोदी के नारों के बीच उन्होंने उपस्थित जनता से सवाल किया, ‘‘आपको देश को कमजोर बनाने वाली कांग्रेस चाहिए या देश को मजबूत बनाने वाली भाजपा चाहिए.'’

मोदी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को मिली थीं और इस बार इन सीटों पर जीत और अधिक अंतर से होनी चाहिए. अपने भाषण में मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का विशेष रूप से जिक्र किया और कहा कि इस पीढी पर नया भारत बनाने की जिम्मेदारी है.

मोदी ने उपस्थित जनसमूह से एक संकल्प लेते हुए यह नारा लगवाया, ‘‘भ्रष्टाचारी होशियार, घर घर में है चौकीदार.'’ इसके साथ ही उन्होंने '‘भगोड़े पर कानून की मार, बंद हुआ काला कारोबार, देशद्रोहियों पर कड़ा प्रहार, आतंक पर हो रहा आखिरी वार ..’' की बात भी की. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद दशकों तक देश ने कांग्रेस पर बहुत भरोसा किया था लेकिन कांग्रेस ने पांच दशक एक ही परिवार की सेवा में लगा दिए. इस दौरान देश के संसाधनों के साथ अन्याय ही अन्याय हुआ.'’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे साथ आजाद हुए छोटे-छोटे देश हमसे कहीं आगे निकल गये लेकिन हम विकास की उस स्थिति में नही पहुंचे जहां पहुंचना चाहिए था.'’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आचार में, विचार में व्यवहार में तीन बातें पक्की हैं जो हैं— नामदार परिवार, भ्रष्टाचार व झूठे वादों की भरमार. इसके अलावा कुछ नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि पानी को लेकर कांग्रेस का रवैया कैसा रहा है आप सब जानते है. कांग्रेस ने आपका वोट तो लिया लेकिन आपके हिस्से का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही. कांग्रेस ने सिंधु संधि के मुताबिक आपके हिस्से का पानी रोक दिया होता तो आज राजस्थान में पानी की किल्लत नहीं होती. उन्होंने जलशक्ति मंत्रालय बनाने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद और विश्वास के दम पर ही हमने गरीबी के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, बीमारी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और कालेधन तथा आतंकवाद के खिलाफ जमकर लडाई लड़ी है. हम देशवासियों के संगठित प्रयास का ही नतीजा है कि इन सभी लडाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है.

मोदी ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने पर संवेदना जताते हुए मोदी ने कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में अपने पड़ोसी देश के साथ खड़ा है और हर तरह की मदद को तैयार है.

मोदी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए उनके हाथ मजबूत करे.