लोकसभा चुनाव 2019: EVM में छेड़छाड़ के खिलाफ विपक्ष एकजुट, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी
ईवीएम का मुद्दा एक बार फिर गरमाया (Photo Credits: Twitter @AamAadmiParty)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के पहले चरण के मतदान के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम (EVM) का मुद्दा एकबार फिर से गरमा दिया है. विपक्षी दलों ने रविवार को ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर बैठक की और कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत मतदान पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराए जाने की मांग को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख करेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) ने बताया कि 21 राजनीतिक दल 50 प्रतिशत मतदान पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराए जाने की मांग कर रहे हैं. नायडू ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर ईवीएम गड़बड़ी का मामला उठाया था. कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) ने कहा कि लाखों वोटरों के नाम बिना-जांच पड़ताल किए ऑनलाइन हटा दिए गए. चुनाव आयोग को पार्टियों ने लंबी लिस्ट सौंपी है.

सिंघवी ने कहा कि विपक्षी दल हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 प्रतिशत मतदान पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराए जाने का निर्देश देने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर देशव्यापी अभियान चलाएंगे. सिंघवी ने आरोप लगाया, ‘हमें नहीं लगता कि ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे के निपटारे के लिए चुनाव आयोग पर्याप्त कदम उठा रहा है.’ उन्होंने कहा कि अगर आप X पार्टी को वोट देते हैं तो वोट Y पार्टी को जाता है. वीवीपैट में भी पर्ची 7 सेकंड की जगह केवल 3 सेकंड दिखती है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम की गड़बड़ी पर जताई नाराजगी, कहा- इसके कारण देरी से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया

वहीं, सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के अधीन काम कर रहा है. उन्हें निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए जो वे नहीं कर रहे हैं. बता दें कि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हुई विपक्षी दलों की बैठक में चंद्रबाबू नायडू, अभिषेक सिंघवी के अलावा कपिल सिब्बल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता शामिल हुए. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केन्द्र पर किसी भी मतदान पर्ची का ईवीएम का अधिक से अधिक मिलान किया जाए.