Kartik Purnima 2024 Messages in Hindi: आज (15 नवंबर 2024) देशभर में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) का पर्व मनाया जा रहा है, जिसका हिंदू धर्म में खास महत्व है. दरअसल, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली (Deepwali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का पर्व मनाए जाने के ठीक 15 दिन बाद कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाती है. कार्तिक पूर्णिमा से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरारी अवतार धारण करके त्रिपुरासुर की तिकड़ी का संहार किया था, इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा (Tripurari Purnima) और त्रिपुरी पूर्णिमा (Tripuri Purnima) भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि त्रिपुरासुर का अंत होने की खुशी में महादेव की नगरी काशी में देवताओं ने दीप जलाकर देव दीपावली मनाई थी, तब से काशी में इस पर्व मनाने की परंपरा निभाई जा रही है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन देश के कोने-कोने से आकर श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं, इसके साथ ही इस दिन दीपदान, दान, यज्ञ और भगवान की पूजा की जाती है. इस दिन लोग शुभकामना संदेशों के जरिए इसकी बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और फोटो विशेज को प्रियजनों संग शेयर कर उनसे हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा कह सकते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस पावन तिथि पर स्वर्ग से सभी देवी-देवता देव दीपावली मनाने के लिए भगवान शिव की नगरी काशी आते हैं. इस रात काशी यानी बनारस के सभी घाटों को दीयों की रोशनी से रोशन किया जाता है और मां गंगा की विशेष संध्या आरती की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान, दान और दीपदान करने से अक्षय पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं इस दिन दीपदान करने से जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.