सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है. मान्यतानुसार शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य की सफलता की संभावनाएं बढ जाती है. पंचांग को पंचांगम भी कहा जाता है. पंचांग में माह हिंदू मासों को चंद्रमा के घटने-बढ़ने के आधार पर दो पक्षों में बांटा गया है. इसमें एक दिन को तिथि कहा जाता है, जो 19 से लेकर 24 घंटे तक की होती है.
...