लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में 27 फीसदी कांग्रेस और 19 फीसदी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले: ADR
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-File Photo)

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के प्रथम चरण में 27 फीसदी कांग्रेस उम्मीदवारों और 19 फीसदी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी एडीआर इंडिया की रिपोर्ट में दी गई है. चुनाव के प्रथम चरण में दोनों राष्ट्रीय दलों ने 83 - 83 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पहले चरण में आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिनमें से तीन के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ लंबित गंभीर आपरधिक मामलों के बारे में खुद घोषणा की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के छह उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से दो के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. तृणमूल कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में से किसी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा को उकसाने और कानून तोड़ने पर की महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी की मांग

बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव के प्रथम चरण में 32 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें से 19 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आठ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जिनमें से केवल एक के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है.