लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात बीजेपी प्रमुख जीतूभाई वघानी को चुनाव आयोग का झटका, प्रचार करने पर लगा 72 घंटे का बैन
जीतूभाई वघानी (Photo Credits: ANI)

चुनाव आयोग (Election Commission) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की गुजरात (Gujarat) इकाई के प्रमुख जीतूभाई वघानी (Jitubhai Vaghani) को एक चुनावी सभा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण उनको 72 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया है. उन पर प्रतिबंध दो मई को शाम चार बजे से लागू होगा. गुजरात में लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को हुआ था. राज्य में एक चरण में ही चुनाव हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, सात अप्रैल को सूरत (Surat) के अमरोली में अपने चुनाव अभियान के दौरान जीतूभाई वघानी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके लिए चुनाव आयोग के पास शिकायत गई थी.

वहीं, चुनाव आयोग ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां पर उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में मंगलवार को 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर नई पाबंदी लगा दी. आयोग ने आजम पर दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया है. यह पाबंदी बुधवार सुबह छह बजे से प्रभाव में आएगी. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट, नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन

गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो गए हैं. देशभर की 91 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को हुआ, तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुआ, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुआ, पांचवे चरण का चुनाव छह मई, छठे चरण का 12 मई और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.