लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में अकेली लड़ेगी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन
शीला दीक्षित (Photo Credit: ANI)

नयी दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की जिसमें यह फैसला हुआ कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ गठबंधन नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित बैठक में शामिल तकरीबन सभी नेताओं ने आप के साथ तालमेल नहीं करने की राय जाहिर की. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि बैठक में शीला और पीसीसी के पूर्व अध्यक्षों की राय को स्वीकार करते हुए गठबंधन नहीं करने का फैसला हुआ.

उन्होंने कहा कि अब गठबंधन की बात यहीं खत्म हो गयी है. बैठक में शामिल रहे डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमने राहुल जी को अपनी राय से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि जो आप लोग चाहते हैं, वही मैं चाहता हूं.''

बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुटी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कई क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली में भी आप-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन का फार्मूला भी बताया गया था. आप 4 सीटों पर तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी.