लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का बिगुल बज चुका है. इसके बावजूद बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) में शामिल पार्टियों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हो पाया है. बिहार (Bihar) में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और इन पर वोटिंग पहले चरण (11 अप्रैल) से लेकर सातवें व अंतिम चरण (19 मई) के बीच होगी. बहरहाल, बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है तो वहीं, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के साथ सम्मानजनक समझौता होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नेतृत्व सक्षम है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ रही है. जिस तरह उत्तर प्रदेश में फैसला लिया गया, दूसरे राज्यों में भी फैसला लिया जाएगा. बिहार में कांग्रेस अगली कतार में खड़े होकर लड़ेगी.
वहीं, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी का सबसे बड़ा जनाधार है और आरजेडी चुनाव में उतरने के लिए किसी का मोहताज नहीं है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से लड़ना है या उन दलों से लड़ना है कि जो एनडीए के खिलाफ लड़ रहे हैं. तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी (AAP) सीट बंटवारे को लेकर समझौता करने के लिए कोशिश करती रही, लेकिन कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की वो 5 सीटें जहां हो सकता है कांटे का मुकाबला, जीतने वाले का दिल्ली में होगा दबदबा
उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए कांग्रेस को जल्द निर्णय लेना चाहिए. कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, उसकी जवाबदेही सबसे ज्यादा है और उसे सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए. इस बीच खबर है कि महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक बुधवार को दिल्ली में बुलाई गई है. सभी घटक दलों के नेताओं को वहां बुलाया गया है. इस बैठक में महागठबंधन में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर अंतिम चर्चा होगी.
Meeting of Bihar #Mahagathbandhan leaders will be held tomorrow in Delhi over seat sharing in 40 Lok Sabha seats of Bihar.
— ANI (@ANI) March 12, 2019
बता दें कि बिहार के महागठबंधन में अभी आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress), आरएलएसपी (RLSP), सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और समाजवादी नेता शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल शामिल हैं.
आईएएनएस इनपुट