लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में जनता से मतदान के लिए की अपील
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-PTI)

लखनऊ:  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. अमित शाह ने गुरूवार को ट्वीट कर जनता से मतदान के लिए अपील किया.

उन्होंने कहा कि, "मैं उत्तर प्रदेश के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश व देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को पूर्णत: खत्म कर विकासवाद और राष्ट्रवाद के युग को बनाये रखने में अहम होगा. पहले मतदान फिर जलपान."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: असम में 5 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 201 मतदान केंद्र महिलाओं के लिए आरक्षित

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "लोकतंत्र के 'महाकुंभ' का आज शुभारंभ है. जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और सुनिश्चित करें एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी. मेरी अपील है अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान."