राजीव गांधी पर पीएम के बयान पर बोले आनंद शर्मा, कहा-PM मोदी का परिवार ही नहीं तो घूमने किसके साथ जाएंगे
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा (File Photo: IANS)

नई दिल्ली. पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर नौसेना के वॉरशिप आईएनएस विराट (INS Viraat) को लेकर छुट्टियां मनाने के आरोप पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने पलटवार किया है. पीएम मोदी (PM Modi) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि मोदीजी का परिवार ही नहीं है तो वह किसके साथ जाएंगे. विपक्ष इस मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) की जमकर आलोचना कर रहा है. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के बारे में कहा था कि वह आईएनएस विराट (INS VIRAAT) पर छुट्टियां मनाने जाते थे.

आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) प्रधानमंत्री थे और उन्हें एयरक्राफ्ट कैरिअर पर जाने का पूरा अधिकार था. अब नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी का परिवार है ही नहीं तो वह किसके साथ जाएंगे. अभी तो मोदीजी जहां जाते हैं, अकेले ही जाते हैं. उनका परिवार के साथ ना तो रिश्ता है और ना ही वह पारिवारिक मूल्यों का सम्मान करते हैं. यह भी पढ़े-राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी अपमानजनक और गलत है: शंकर सिंह वाघेला

गौरतलब है कि इससे पहले कल पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप को खारिज किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) का इस्तेमाल ‘‘निजी टैक्सी’’ की तरह किया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि जब राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) प्रधानमंत्री थे तो गांधी परिवार युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) का उपयोग ‘निजी टैक्सी' के रूप में करता था. इससे पहले भी मोदी ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' करार दिया था.