राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी अपमानजनक और गलत है: शंकर सिंह वाघेला
शंकर सिंह वाघेला (Photo Credits: ANI)

वडोदरा. राकांपा महासचिव और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजीव गांधी को लेकर की गई ‘अपमानजनक और गलत’ टिप्पणी इस बात को दिखाती है कि भाजपा का चुनाव प्रचार अंत तक पहुंच चुका है और प्रधानमंत्री ‘घबराहट की स्थिति’ में हैं. वाघेला ने विश्वास जताया है कि संप्रग केंद्र में अगला सरकार बनाएगी। उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को लेकर मोदी की टिप्पणी अपमानजनक और गलत है। यह टिप्पणी प्रधानमंत्री पद को शोभा नहीं देती है...राजीव गांधी पर हमला करके मोदी ने दिखा दिया कि भाजपा का चुनाव प्रचार अंत तक पहुंच चुका है।

वाघेला ने कहा कि इस बयान ने प्रधानमंत्री कार्यालय की मर्यादा गिरा दी। उन्होंने कहा, ‘‘ पांच चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। भाजपा हताश हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी पिछले पांच साल से ‘फ्लाइट मोड’ में है और अब चुनाव में घबराहट की स्थिति में हैं।’’ यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: अहमद पटेल ने कहा- बीजेपी की नफरत के चलते गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जान

उत्तर प्रदेश में पिछले शनिवार को एक रैली में मोदी ने कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ आपके पिताजी (राजीव गांधी) को उनके दरबारियों ने साफ छवि का बताया लेकिन उनका जीवन नंबर वन भ्रष्टाचारी के रूप में समाप्त हुआ।’’

इस आरोप के अलावा मोदी ने बुधवार को गांधी परिवार पर राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान आईएनएस विराट पोत का इस्तेमाल ‘निजी टैक्सी’ के रूप में करने का आरोप लगाया।

वाघेला ने आरोप लगाया, ‘‘ पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री लोगों के जीवनस्तर में सुधार ला सकते थे। हालांकि उन्होंने अकेले ही देश की राजनीति का स्तर गिरा दिया।’’राकांपा नेता ने कहा कि भाजपा का सत्ता में लौटने का प्रश्न ही नहीं उठता है क्योंकि संप्रग-3 सरकार केंद्र में सरकार बनाएगी।