लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने मोदी पर साधा निशाना, जनता से सावधान रहने की अपील की
मायावती (Photo Credits: Instagram)

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने देश की जनता को सावधान रहने की अपील भी की है। मायावती ने ट्वीट किया, "एक तरफ वोट के स्वार्थ की खातिर पाकिस्तान के खिलाफ किस्म-किस्म की गर्म बयानबाजी व कड़क पब्लिक स्टैण्ड, किन्तु दूसरी तरफ पाक पीएम को बधाई की गुप्त चिट्ठी। प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा देश की 130 करोड़ जनता के साथ इस प्रकार से छलने का खेल खेलना क्या उचित है? जनता से अपील-सावधान रहें।"

उन्होंने आगे लिखा है, "बेरोजगारी का शाप 45 वर्षो में सर्वाधिक है। देश गर्क में क्यों जा रहा है? वैसे तो पूर्व की सरकारें गरीबी उन्मूलन व सामाजिक न्याय के मुद्दों पर फेल रही हैं, किन्तु मोदी सरकार के 'विकास' से धन्नासेठों की संख्या बहुत बढ़ी है, पर गरीबी व बेरोजगारी भयंकर हो गई है, कोई जवाब प्लीज?"

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "जिन्होंने गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने दी, उन्हें पांच वर्षों बाद केन्द्र में लोकपाल की नियुक्ति के लिए आखिर मजबूर होना पड़ा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का दबाव अन्तत: काम आया। जस्टिस पिनाकी घोष ने देश के प्रथम लोकपाल के रूप में आज शपथ ले ली। उन्हें व देशवासियों को बधाई।"