Lockdown Again in Maharashtra? महाराष्ट्र में फिर से लगेगा लॉकडाउन? डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया यह जवाब
अजित पवार (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 22 नवंबर: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में हो रही रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी से लोग चिंतित हैं. इस बीच महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने राज्य में कोरोना मरीजों के बढ़ते केस के बारे में बात करते हुए कहा कि राज्य में दीवाली (Diwali) के दौरान काफी भीड़ थी. गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) के दौरान भी हमने काफी भीड़ देखा. हम संबंधित विभागों से बात कर रहे हैं. हम अगले दो से तीन दिनों के लिए स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर लॉकडाउन (Lockdown) के बारे में आगे निर्णय लिया जाएगा.

बता दें कि महाराष्ट्र में बीते शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,74,455 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 46,573 हो गई है.

यह भी पढ़ें- Bharti Singh Drugs Case: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- ड्रग तस्करों को बचाने के लिए हो रही हैं कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई. जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है.

मुंबई में 1093 नए मरीज जाने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,579 हो गये. शहर में 17 और मरीजों की जान चले जाने से इस संक्रमण से अबतक 10,656 रोगियों की मौत हो चुकी है. राज्य में अबतक 1,01,20,470 नमूनों की जांच हुई है.