चंडीगढ़. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का प्रकोप भारत में थमा नहीं हैं. कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 4.0 की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर दी है. हालांकि इस बार का लॉकडाउन नए रूप में होगा। कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसी बीच पंजाब (Punjab) की अमरिंदर सरकार (Amarinder Govt) ने एक बड़ा फैसला लिया है. पंजाब की कांग्रेस सरकार ने सूबे में दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य सरकार ने सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. सूबे में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 हजार 924 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के चलते 32 लोगों की मौत भी हुई है. जबकि 940 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. यह भी पढ़े-पंजाब की अमरिंदर सरकार का बड़ा फैसला, मृतक एसीपी अनिल कोहली और कानूनगो गुरमेल सिंह के परिजनों को देंगे 50 लाख रुपये की मदद
ANI का ट्वीट-
Shops to remain open between 7 AM to 6 PM in Punjab: State Govt
— ANI (@ANI) May 14, 2020
ज्ञात हो की इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन को बढ़ाने की वकालत की थी.
गौर हो कि देश में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 78 हजार के पार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ो के अनुसार भारत में 78 हजार 03 कोरोना के मामले सामने आए हैं. फिलहाल देश में कोरोना 49 हजार 219 एक्टिव केस है. जबकि 26 हजार 234 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 2 हजार 549 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.