चंडीगढ़. कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम देश में जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पंजाब (Punajb) में भी कोरोना ने कहर दिखाया है. बताना चाहते है पंजाब पुलिस में असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के पद पर काबिज अनिल कोहली (ACP North Ludhiana Anil Kohli) की कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने से मौत हो गई है. अनिल कोहली को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में कुछ दिन पहले ही भर्ती कराया गया था. कोहली का इलाज एसपीएस अस्पताल में चल रहा था. आज दोपहर उनके निधन की खबर से राज्य पुलिस में शोक की लहर है.इसी बीच सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab CM Captain Amarinder Singh) ने एक बड़ा ऐलान किया है.
बता दें कि कोरोना के चलते राज्य में शनिवार को दो अधिकारियों की मौत हुई है. जिसमें एक एसीपी और कानूनगो गुरमेल सिंह का समावेश है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दोनों मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-कोरोना से संक्रमित लुधियाना के ACP अनिल कोहली का निधन, प्लाज्मा थैरेपी से इलाज की थी तैयारी
ANI का ट्वीट-
The Chief Minister said a similar amount will be paid to the family of any officer who dies in the line of duty due to the Coronavirus: Chief Minister's Office https://t.co/r9EvTT3O0n
— ANI (@ANI) April 18, 2020
ज्ञात हो कि पंजाब में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 202 पहुंच गई है. इसके साथ ही 13 की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है. जबकि इलाज के बाद 27 लोग ठीक हो गए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एसीपी अनिल कोहली के निधन पर शाेक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अनिल कोहली सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा.